एयरपोर्ट के नये टर्मिनल से एक समय में तीन हजार यात्री कर सकेंगे यात्रा
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नयी और सुविधाजनक शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. यह नया टर्मिनल भवन यात्रियों के अनुभव को और भी बेहतर बनायेगा और पांच जून 2025 से पूरी तरह से संचालन में आ जायेगा. नये टर्मिनल के ऊपरी तल्ले पर स्थित डिपार्चर हॉल में 64 चेक-इन काउंटर होंगे, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों से निजात मिलेगी.
– 64 काउंटर पर होगी चेकइन पर बोर्डिंग के लिए होगा एक ही एयरोब्रिज – नये टर्मिनल भवन की सालाना यात्री क्षमता अब एक करोड़ यात्रियों की हो गयी – पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नयी और सुविधाजनक शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. यह नया टर्मिनल भवन यात्रियों के अनुभव को और भी बेहतर बनायेगा और पांच जून 2025 से पूरी तरह से संचालन में आ जायेगा. नये टर्मिनल के ऊपरी तल्ले पर स्थित डिपार्चर हॉल में 64 चेक-इन काउंटर होंगे, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों से निजात मिलेगी. अब यात्री अपनी बोर्डिंग पास आसानी से प्राप्त कर सकेंगे, और अधिक संख्या में यात्री भी बिना किसी असुविधा के अपने चेक-इन प्रक्रिया को जल्दी पूरा कर पायेंगे. नया टर्मिनल भवन न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर करेगा, बल्कि एयरपोर्ट की सुविधाओं में भी बड़ा बदलाव लायेगा.यहां यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक लाउंज, अधिक शॉपिंग विकल्प और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की भी व्यवस्था की गयी है. यह नया टर्मिनल भवन पटना एयरपोर्ट को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाईअड्डे की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ायेगा, जो यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और आराम का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगा. ………………………… अब लगेज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, बनाये गये हैं चार लगेज कन्वियर नये एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों का सामान लाने के लिए चार लगेज (कन्वियर) बेल्ट लगे हैं. इसके कारण अब यात्रियों को अपना सामान आने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. विदित हो कि अब तक एक ही लगेज बेल्ट होने के कारण यात्रियों को अपना सामान विमान से उतरकर आने के लिए कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता था. साथ ही बैठने की जगह की कमी के कारण भी उन्हें परेशानी होती थी. इसे देखते हुए नीचे एराइवल हॉल में लगेज बेल्ट के पास दो जगह यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगायी गयी है. नये टर्मिनल भवन की सालाना यात्री क्षमता एक करोड़ यात्रियों की होगी और एक समय में तीन हजार यात्री इस टर्मिनल से होकर यात्रा कर सकेंगे. ………………….. टर्मिनल से बाहर निकलने के लिए अब होंगे आठ दरवाजे पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के भूतल पर अराइवल हॉल है. यहां बाहर से आने वाले यात्री लगेज बेल्ट से अपना सामान पिक करते हुए टर्मिनल से बाहर निकलेंगे. उनके बाहर निकलने के लिए इस हाॅल में आठ दरवाजे हैं. लोग अपनी इच्छा या सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी दरवाजे से बाहर निकल सकेंगे और यात्रियों के बाहर निकलते समय दरवाजे पर कोई भीड़भाड़ नहीं होगी. ………………….. मल्टी लेवल पार्किंग से डिपार्चर सेक्शन में ट्रैवेलेटर से जायेंगे यात्री मल्टी लेवल पार्किंग से डिपार्चर सेक्शन में हवाई यात्री ट्रैवेलेटर से जायेंगे. इसके लिए 81 मीटर लंबा ट्रैवलेटर लगाया गया है. साथ ही यात्रियों के मल्टीलेवल पार्किंग में ऊपर जाने या ऊपर से नीचे आने के लिए चार लिफ्ट भी लगाये गये हैं. इसीतरह टर्मिनल भवन में भी भूतल से ऊपरी तल पर आने जाने के लिए भी लिफ्ट लगाये गये हैं. साथ ही टमिनल भवन के भीतर एक्सलेटर भी लगे हैं. ……………. दो मुख्य फ्लोर के बीच एक अन्य फ्लोर और बेसमेंट भी पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन मूलत: दो मंजिला है जिसमें भूतल पर अराइवल सेक्शन और ऊपरी तल पर डिपार्चर सेक्शन है. हालांकि इन दोनों फ्लोर के बीच में कम सीलिंग हाइट वाला एक अन्य फ्लोर भी है जो प्रशासनिक कार्य और एयरलाइंस के दफ्तरों के लिए इस्तेमाल होगा. इसके साथ टर्मिनल भवन में एक बेसमेंट भी है जिसमें पूरे टर्मिनल का इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट लगाया गया है. साथ ही एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में लगे सभी लगेज बेल्ट का बैगेज लाइन भी बेसमेंट में ही बनाया गया है. यहां विमानों में लोड अनलोड होने वाले सामानों के एक्सरे स्कैनिंग की भी व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
