पानी लेने के विवाद में महिला समेत तीन पर हमला, पति-पत्नी का सिर फूटा

धनरूआ थाना के साईं गांव में नल जल योजना के तहत लगे नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया.

By MAHESH KUMAR | June 20, 2025 12:04 AM

मसौढ़ी धनरूआ थाना के साईं गांव में नल जल योजना के तहत लगे नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़कर महिला समेत उसके परिजनों पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर दिया. हमले में महिला और उसके पति का सिर फुट गया जबकि बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को लेकर पीड़िता कांति देवी ने धनरूआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही रामशरण प्रसाद और उसके पुत्र राहुल प्रसाद पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कांति देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर घर के बगल में लगे नल से पानी लेने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर आरोपितों ने घर पर चढ़कर पहले गाली-गलौज किया, फिर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया. मारपीट में उसका सिर फुट गया. बीच-बचाव करने आए पति कमला प्रसाद और बहू कनिका कुमारी को भी नहीं छोड़ा गया. दोनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है