बुजुर्ग से लॉकेट लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

अलाउद्दीनचक में 60 वर्षीय वृद्ध से ब्लेड मारकर सोने का लॉकेट लूटने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By DURGESH KUMAR | October 14, 2025 12:22 AM

संवाददाता, पटना अलाउद्दीनचक में 60 वर्षीय वृद्ध से ब्लेड मारकर सोने का लॉकेट लूटने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनचक के सुरेश सहनी पुनपुन स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी गांव के ही तीन युवकों ने रास्ते में रोककर ब्लेड से वार किया और सोने का लॉकेट लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुनपुन थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में ही तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटा हुआ सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पुनपुन निवासी विक्रम कुमार, धीरज और मिथिलेश के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है