आवासीय विद्यालय में तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक की हुई मौत
यहां पढ़ने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी
प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ थाना के पभेड़ी मोड़ स्थित एक आवासीय निजी विद्यालय में रविवार शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां पढ़ने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इनमें 13 वर्षीय सूरज कुमार की मौत उपचार के दौरान हो गयी, जबकि उसका छोटा भाई नीरज कुमार (11) और बहन सोनी प्रिया (9) पास स्थित बेलदारीचक के एक निजी अस्पताल के में मौत से जूझ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय द्वारा खाना खिलाने के बाद ही तीनों बच्चे की तबीयत बिगड़ी है और उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गयी है. सूरज धनरूआ थाना के विजयपुरा गढ़ निवासी सरून प्रसाद का पुत्र था. सरून प्रसाद हैदराबाद में नौकरी करते हैं. हादसे के वक्त वे वहीं थे. उन्हें विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार का फोन आया कि आपके बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सुनते ही उन्होंने गांव में परिजनों को खबर दी और खुद ट्रेन पकड़कर रातों रात हैदराबाद से घर के लिए चल दिये. ग्रामीणों से प्रिंसिपल को छुड़ा सभी हुए फरार परिजनों का आरोप है कि सूरज की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन सच छिपाने के लिए विद्यालय द्वारा उसे नर्सिंग होम ले जाया गया. इधर खबर सुनकर जब पीड़ित बच्चे के गांव के लोग जब अस्पताल पहुंचे तो गुस्से में प्रिंसिपल प्रमोद, उनके बेटे और ड्राइवर को पकड़ लिया. हालांकि देर रात प्रिंसिपल ने फोन कर 10-12 आपने लोगों को बुला लिया और ग्रामीणों से जबरन छुड़ा कर प्रिसिंपल समेत सभी को वे वहां से लेकर चले गये . पुलिस ने कहा-बच्चों ने जहरीली चीज का किया सेवन बच्चों ने शायद किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया, जिससे यह हादसा हुआ. सूरज का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रिंसिपल फिलहाल फरार है और पिता की लिखित शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बहुत कुछ स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
