पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कोर्ट परिसर

Patna Civil Court: आतंकी हमले की आशंका के बीच अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सिविल कोर्ट में हड़कंप मच गया. थोड़ी ही देर में पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है.

By Rani Thakur | August 29, 2025 2:04 PM

Patna Civil Court: आतंकी हमले की आशंका के बीच अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरुवार को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सिविल कोर्ट में हड़कंप मच गया. जिला जज ने तुरंत सभी अधिवक्ता, मुवक्किल एवं अन्य से न्यायालय परिसर खाली करने का आदेश जारी किया. थोड़ी ही देर में पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है. धमकी की सूचना मिलते ही जज और वकील सभी कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए हैं. खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है.

4 आरडीएक्स आईईडी विस्फोट की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार से निर्देश मिलने के बाद लोक अभियोजक राकेश कुमार ने भी सभी अधिवक्ताओं को अदालत परिसर से बाहर निकलने को कहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह ईमेल अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार (28 अगस्त) को ही भेजा था. जिसमें 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में 4 आरडीएक्स आईईडी विस्फोट करने की धमकी दी गई है.

आतंकियों को लेकर अलर्ट पर बिहार

ज्ञात हो कि गुरुवार को नेपाल के रास्ते जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना आई थी. जिसके बाद पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया था. यहां तक कि इन आतंकियों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की गईं थी.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सर्च अभियान जारी

बता दें कि मोतिहारी पुलिस ने इन आतंकियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, सुपौल समेत सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी बरती जा रही है. इन आतंकियों की तलाश में राज्य भर में सर्च अभियान जारी है.

इसे भी पढ़ें: पटना के बोरिंग रोड चौराहा की बदलेगी तस्वीर, 3000 स्क्वायर फीट में होगा ब्यूटीफिकेशन