बीएन कॉलेज : कक्षाओं में शतप्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मिलेगी परीक्षा में बैठने की अनुमति
बीएन कालेज प्रशासन ने कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कड़ा रुख अपनाया है.
संवाददाता, पटना
बीएन कालेज प्रशासन ने कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कड़ा रुख अपनाया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में सभी विभागाध्यक्षों के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम होती उपस्थित पर गहरी चिंता जाहिर की गयी. बैठक में प्राचार्य ने कहा कि 17 दिसंबर को होने वाली कंटीन्यूअस इंंटरनल एसेसमेंट (सीआइए) परीक्षा में वैसे विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति मिलेगी जिसकी उपस्थित संबंधित पत्र में अब तक 35 प्रतिशत है. यह निर्णय औपबंधिक व्यवस्था के तहत दी गयी है. अब आगे परीक्षाओं में उन्हीं विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति दी जायेगी जिनकी कक्षाओं में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होगी. कॉलेज के इस निर्णय के बाद अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों ने प्राचार्या का घेराव किया. इस पर कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आपकी उपस्थिति कक्षाओं में अनिवार्य है. मानक नहीं पूरा करने पर आगे परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जायेगी. विभागाध्यक्ष और प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी क्लास करने नहीं आयेंगे तो पढ़ाया किसे जायेगा. बिना कक्षा के परीक्षा का प्रावधान नहीं है. विद्यार्थियों को हर हाल में कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
