जदयू: चुनाव में बेहतर करने वाले होंगे सम्मानित

राज्य के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से सम्मानित किया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | November 23, 2025 11:49 PM

संवाददाता, पटना राज्य के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से सम्मानित किया जायेगा. इसका मकसद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के मनोबल में बढ़ोतरी करना है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि चुनाव में उम्मीद से अधिक सीटों पर जीत हासिल होने में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और जी-तोड़ मेहनत का योगदान है. सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही संगठन ने इस चुनाव में बूथ स्तर तक आम लोगों से संपर्क करने के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. अब पार्टी की तरफ से यह कोशिश होगी कि पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों का संवाद आगे भी आम दिनों में बरकरार रहे. इससे सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने में आसानी होगी. सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रबंधन इस दिशा में अब गंभीरता से विचार कर रहा है कि आमलोगों से जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं का संवाद बरकरार रखने के लिए किस तरह की कार्यप्रणाली विकसित की जाये. पार्टी नेताओं का मानना है कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता अब तय रूटीन के साथ यदि काम करें तो आगे भी आम लोगों के बीच पार्टी की लोकप्रियता और बढ़ेगी. साथ ही पार्टी से जुड़ने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. इससे पार्टी अधिक मजबूत होगी. क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि फिलहाल पार्टी ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम रहा. ऐसे में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने वालों को बहुत जल्द सम्मानित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है