सीमांचल में बिटकॉइन में निवेश करवाने वाले सीबीआइ के रडार पर

एप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में निवेश के बहाने धोखाधड़ी करने वालों का जाल बिहार के सीमांचल के क्षेत्रों में फैला हुआ है.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 1:49 AM

संवाददाता,पटना एप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में निवेश के बहाने धोखाधड़ी करने वालों का जाल बिहार के सीमांचल के क्षेत्रों में फैला हुआ है. बिटकॉइन में निवेश के बहाने धोखाधड़ी करने वाले सीबीआइ के रडार पर हैं.केंद्रीय एजेंसी को जांच में इस बात की जानकारी मिली की सीमांचल में एप के जरिये निवेश कर मोटी रिटर्न दिलवाने के नाम पर लोगों से जमा ली जा रही है.ऐसे लोगों पर सीबीआइ जल्द कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि इस संबंध में पिछले दिनों सीबीआइ ने पटना समेत देश के 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 30 स्थानों पर छापेमारी की थी. क्या होता है मॉडस आपरेंडी एचपीजेड एप-आधारित टोकन है, जो उपयोगकर्ताओं को बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी के लिए माइनिंग मशीनों में निवेश करके बड़े लाभ का वादा करता है. जालसाजों की कार्यशैली पीड़ितों को बिटकॉइन माइनिंग में निवेश पर भारी रिटर्न के बहाने एचपीजेड टोकन एप में निवेश करने के लिए लुभाती है. जनता को मोटी रिटर्न के नाम पर फांस कर निवेश करवाता है. इन फंडों का इस्तेमाल शुरू में विश्वास बनाने के लिए भुगतान के लिए किया जाता था, अवैध रूप से भारत से बाहर स्थानांतरित करने से पहले, अक्सर क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित किया जाता था या हवाला लेनदेन के माध्यम से स्थानांतरित किया जाता था.वसूले गये पैसे को भारत से बाहर हवाला के जरिये भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version