राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता में राज्य के छह शिक्षक लेंगे भाग
एनसीइआरटी की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता में राज्य के छह शिक्षक भाग लेंगे.
संवाददाता, पटना
एनसीइआरटी की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता में राज्य के छह शिक्षक भाग लेंगे. राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता 27 और 29 जनवरी को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआइइ), भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में विभिन्न राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, केवीएस, एनवीएस, इएमआरएस से टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में राज्य के तीन जिलों से कुल छह शिक्षक भाग लेंगे और कक्षा शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं के बारे में बतायेंगे. इसमें भागलपुर के इंटर स्कूल खरिक से डॉ शैल प्रज्ञा और पवित्रा दास, मुंगेर के जनता हाइस्कूल से पंकज रंजन और अभिनव कुमार, पटना के जेडी बालिका हाइस्कूल से डॉ रिंकी कुमारी और पायल वर्मा प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सभी प्रतिभागी शिक्षकों के टीम को आवासन के लिए एनसीइआरटी की नियमों के अनुसार राशि का भुगतान किया जायेगा.इन राज्यों से इतने शिक्षक लेंगे भाग
राज्य- शिक्षकों की संख्या
अंडमान एंड निकोबार – 2आंध्र प्रदेश- 8
अरुणाचल प्रदेश- 2असम- 6
बिहार- 6चंडीगढ़- 2
छत्तीसगढ़- 4दमन और दीव- 2
दिल्ली- 4गोवा- 2
गुजरात- 4हरयाणा- 4
हिमाचल प्रदेश- 4जम्मू एंड कश्मीर- 2
झारखंड- 2कर्नाटक- 6
केरल- 6लद्दाख- 2
लक्षद्वीप- 2मध्य प्रदेश- 6
महाराष्ट्र- 10मणिपुर- 2
मेघालय- 2मिजोरम- 2
नागालैंड- 2ओड़िशा- 4
पुडुचेरी- 2पंजाब- 6
राजस्थान- 10सिक्किम- 2
तमिलनाडु- 10तेलांगाना- 6
त्रिपुरा- 2उत्तर प्रदेश- 10
उत्तराखंड- 2पश्चिम बंगाल- 8B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
