इस वर्ष विभिन्न आयोगों में 64872 पदों पर होगी नियुक्ति
राज्य सरकार इस वर्ष अपने विभिन्न आयोगों में 64872 पदों पर नियुक्ति करेगी.
संवाददाता,पटना
राज्य सरकार इस वर्ष अपने विभिन्न आयोगों में 64872 पदों पर नियुक्ति करेगी. विधानसभा में मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणी के 16543 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा कुल 29735 पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 12437 पदों के लिए परीक्षा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा लगभग 6074 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए शीघ्र विज्ञापन निकाला जाएगा.33 वीं बिहार न्यायित सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार असैनिक न्यायधीश (कनीय कोटि) के 173 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.अस्पतालों में 11925 पदों पर भर्ती होगी : मंत्री
पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के सरकारी अस्पतालों में 11925 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें भर्ती फॉर्मासिस्ट, एक्स रे, इसीजी टेक्निशियन, ड्रेसर, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक के पदों पर होगी. विधान परिषद में अब्दुल बारी सिद्धिकी के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डॉ संजीव कुमार सिंह के सवाल पर कहा कि सरकारी कर्मचारियों को कैशलेश हेल्थ बीमा वित्तीय वर्ष 2025-26 में लागू होगा. इसके लिए विभाग के स्तर से दो बार बैठक हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के कर्मियों- पदाधिकारियों को राज्य के अंदर व राज्य से बाहर सीजीएचएस, मान्यता प्राप्त एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अस्पताल में इलाज के बाद प्रतिपूर्ति दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
