ये 20 साल वाली सरकार झूठी है: लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता दुखी है. क्योंकि ये 20 साल वाली सरकार झूठी है.
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता दुखी है. क्योंकि ये 20 साल वाली सरकार झूठी है. उन्होंने यह बात अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखी है. उन्होंने लिखा है कि ””आरजेडी आइ रे,नयी राजनीति करने -आरजेडी आइ रे. ”” उन्होंने कुछ वीडियो भी अपलोड किये हैं. वहीं, राजद के प्रदेश में मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरा बिहार आंदोलित है. बिहार अब परिवर्तन चाहता है. उन्होंने कहा कि 2025 का बिहार हर हाल में बदलाव चाहता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी का नया मामला खुलने वाला है. शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में नये मतदाता जोड़े जा रहे हैं. उसमें तमाम कमियों का पता चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
