चोरों ने दो दिनों में कई घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

बीते दो दिनों में चोरों ने अलग-अलग इलाकों में कई घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली.

By MAHESH KUMAR | August 12, 2025 12:43 AM

बिहटा. बीते दो दिनों में चोरों ने अलग-अलग इलाकों में कई घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली. मुस्तफापुर पैनाठी में रविवार की देर रात चोर पंकज कुमार सिंह के घर में घुस गये. कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, झुमका, कान की बाली समेत अन्य गहने और दो मोबाइल फोन ले उड़े. घर में घुसे चोर का चप्पल भी बरामद हुआ है. वहीं शनिवार की रात बंदौल में ओमप्रकाश सिंह के गेट का ताला तोड़कर चोर तीन बंडल कांटा ताड़ और बोरिंग का स्टाटर ले गये. कृष्णा नगर में रक्षा बंधन के दिन चोरों ने गोदरेज का लॉक और दीवान तोड़कर सोने के गहने, कपड़े और 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये. राममबाग कॉलेज रोड पर सुदर्शन सिंह के मकान में किरायेदार मोनू कुमार सिंह के घर से 9 हजार रुपये और सोना-चांदी के गहने चुरा लिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है