बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये 12 लाख के गहने

मसौढ़ी थाना के गंगाचक मलिकाना निवासी सुरेंद्र यादव के बंद घर का ताला तोड़ बीते शुक्रवार की रात चोरों ने 12 लाख के जेवर ले उड़े

By MAHESH KUMAR | August 10, 2025 12:59 AM

मसौढ़ी. मसौढ़ी थाना के गंगाचक मलिकाना निवासी सुरेंद्र यादव के बंद घर का ताला तोड़ बीते शुक्रवार की रात चोरों ने 12 लाख के जेवर ले उड़े . गृहस्वामी का कहना है कि दो माह पूर्व बेटे की शादी हुई थी और पुत्रवधू का जेवर अलमारी में ही था. इधर इस संबंध में सुरेंद्र यादव की पत्नी कुषमा देवी ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, अपने परिजन का उपचार कराने के लिए सुरेंद्र यादव और उनका परिवार चार दिन पहले से जहानाबाद गया हुआ था . इधर बीते शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने उनके मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ मकान में घुस गये. उसके बाद कमरे में रखी अलमारी को तोड़ उसमें से करीब दो लाख के गहने ले भागे. इधर शनिवार की सुबह सुरेंद्र यादव के मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने फोन कर उसे इसकी सूचना दी. उसके बाद सुरेंद्र यादव व उनका परिवार अपने घर पहुंचे और अपने घर में हुई चोरी में चुराए गए सामान की तफ्तीश की. बाद में सुरेंद्र यादव की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है