मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये

द्रपुरी रोड नंबर-4 स्थित 41 नंबर बंद मकान से लाखों रुपये के गहने और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

By KUMAR PRABHAT | January 11, 2026 1:12 AM

पटना. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-4 स्थित 41 नंबर बंद मकान से लाखों रुपये के गहने और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. पीड़िता फरहत जहां ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार परिवार भांजी की शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गयी थीं. घर को पूरी तरह बंद कर वह बाहर गयी थीं. बीते सात जनवरी की सुबह जब परिवार वापस लौटा तो देखा कि मेन गेट अंदर से बंद है. बगल के रास्ते से अंदर जाने पर देखा गया कि बगल का गेट टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरा हुआ था. सोने की ज्वेलरी और 15 हजार नकदी भी गायब : चोरों ने घर से में गले का हार (सेट), सोने की नथ, टीका, झुमके, कान की बालियां, हाथ के कंगन की जोड़ी और चार अंगूठियां को चोरी कर फरार हो गये हैं. इसके अलावा चांदी के सामान में चांदी की प्लेट और चार पीस चांदी की मछली पर भी हाथ साफ कर लिया. वहीं अलमारी में रखे गुल्लक को तोड़कर 15 हजार रुपये नकद भी चोरी कर लिया. किरायेदार के घर से सामान व 20 हजार कैश की चोरी : इसके अलावा शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के नंदगांव में मुकुंद रावत के मकान से किमती सामान और 20 हजार रुपये की कैश की चोरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है