हेलमेट व ओवरलोडिंग की जांच को अभियान चलेगा

परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने मंगलवार को विश्वेश्वरैया भवन समीक्षा बैठक की.

By RAKESH RANJAN | July 30, 2025 12:54 AM

संवाददाता, पटना

परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने मंगलवार को विश्वेश्वरैया भवन समीक्षा बैठक की.जिसके बाद सभी डीटीओ को निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सभी जिलों में दो शिफ्टों में गश्त व बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया जाये. वहीं, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिये सख्ती से जांच करके जुर्माना करें.

अतिरिक्त ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का होगा निर्माण

मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के 27 जिलों में आधुनिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कर इनका संचालन शुरू कर दिया गया है. अब लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आधुनिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर आवेदकों का टेस्ट लिया जा रहा है टेस्ट में पास होने के बाद ही लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है.

बीएसआरटीसी की बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें बढ़ेंगी

सिंह ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन की बसों में आगे की चार पंक्तियों की सीटें आरक्षित किया जाये. राज्य भर में चल रही पुरानी व जर्जर बसों की अनिवार्य रूप से फिटनेस जांच करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है