पलारी जलाने से आग दूसरे के खेत में लगी बड़े पैमाने पर फसल की हुई बर्बादी

patna news: बाढ़. थाना अंतर्गत बेढ़ना गांव के समीप पनसल्ला पर पावर ग्रिड के सामने किसी किसान ने गेहूं के पराली में आग लगा दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 25, 2025 12:54 AM

बाढ़. थाना अंतर्गत बेढ़ना गांव के समीप पनसल्ला पर पावर ग्रिड के सामने किसी किसान ने गेहूं के पराली में आग लगा दी. भीषण गर्मी और पछिया हवा होने के कारण आग देखते ही देखते कई एकड़ में फैल गयी. कई किसानों की फसल हार्वेस्टर से कटने के बाद खेत में ही रखी हुई थी. जो जल कर राख हो गयी. वहीं लगभग कई बीघा गेहूं की लगी हुई फसल भी नष्ट हो गयी. किसान अजय शंकर सिंह ने बताया कि किसी किसान ने अपने खेत के पराली में आग लगा दी. वही आग फैल गयी, फसल हार्वेस्टर से कटने के बाद खेत में ही रखी थी और कुछ गेहूं की फसल लगी थी, पास ही पावर ग्रिड के किसी अधिकारी ने काॅल कर आगजनी की सूचना दी. आनन-फानन में खेत पहुंचे. हमलोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण असफल रहे. किसान देखते रह गये और फसल जलकर राख हो गयी. किसान अजय ने बताया कि हमलोगों को काफी नुकसान हुआ है, लगभग 15 बीघे में खेती करते हैं, जिसमें 10 बीघा पट्टा खेती करते हैं. किसान संजय कुमार ने बताया कि मैंने साढ़े तीन बीघा गेहूं की फसल लगायी थी. लगभग 9 बजे गेहूं काटकर घर चले गये थे. जिसके बाद भाई ने घर जाकर आग लगने की जानकारी दी. आनन-फानन में खेत पहुंचे लेकिन गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी थी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के नीतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से आगजनी की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे. गेहूं की पराली और खेत में इकट्ठा कर रखे गये धान की पराली में आग लगी हुई थी. आग पर काबू पा लिया गया है, किसानों ने बताया है कि गेहूं की फसल में आग लगी है जो हमलोगों के आने से पहले ही बुझा दी गयी. हमलोगों द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से घूम-घूम कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाता है और लोगों को पराली जलाने के नुकसान को भी बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है