पुराने बाइपास में दिनभर लगता रहा जाम

patna news: पटना सिटी. पुराने बाइपास रोड में वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से रविवार की जाम की स्थिति दिनभर रुक रुक कर बनी रही.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 4, 2025 11:25 PM

पटना सिटी. पुराने बाइपास रोड में वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से रविवार की जाम की स्थिति दिनभर रुक रुक कर बनी रही. अगमकुआं शीतला माता मंदिर से लेकर भूतनाथ रोड तक पुरानी बाइपास में वाहनों के दबाव की वजह से जाम की स्थिति कायम थी. जिसका प्रभाव अगमकुआं उपरि सेतु पर भी पड़ा. दक्षिण में अगमकुआं सेतु पर छोटी पहाड़ी की तरफ दक्षिण पूरब में सुदर्शन पथ में तुलसी मंडी से लेकर मेहंदीगंज गुमटी के बीच और उत्तर में एनएमसीएच रोड तक जाम की स्थिति कायम थी. दअरलस आयोजित नीट व प्रतियोगिता परीक्षा की वजह से वाहनों का दबाव बढ़ गया था. ऐसे में स्थिति यह थी कि कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र के समीप भी परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ की वजह से रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी रही थी. सड़क जाम की यह समस्या अशोक राजपथ पर भी पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच, गायघाट के समीप और खाजेकलां से चौक के बीच भी कायम थी.

दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर जाम, रेंगते रहे वाहन

दानापुर. दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग में रविवार को शाम में बीएस कॉलेज व नासरीगंज पुलिस चौकी के पास जाम के कारण वाहन रेंगते रहे. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगा रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि नो इंट्री में ईंट व बालू लदे ट्रैक्कर समेत भारी वाहनों का परिचालन किये जाने के कारण मुख्य मार्ग में जाम लग जाता है. जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर जाम हटाने के बजाय पुलिस यह कह कर पल्ला झाड़ लेती है कि यातायात पुलिस का मामला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नासरीगंज पुलिस चौकी के सड़क किनारे जब्त वाहन रखने के कारण यहां पर अक्सर जाम लग जाता है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जाम हटाने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है