बिक्रम में 5 घंटे लगा जाम, परेशान रहे लोग

बिक्रम. शुक्रवार को बिहटा - बिक्रम - पालीगंज स्टेट हाइवे 2 सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जाम रहा.

By MAHESH KUMAR | May 24, 2025 12:14 AM

बिक्रम. शुक्रवार को बिहटा – बिक्रम – पालीगंज स्टेट हाइवे 2 सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जाम रहा. जाम में अधिकांश संख्या में बालू लोड ट्रक व ट्रैक्टर देखे गये. इस जाम में बिक्रम शहीद चौक के पास स्कूली वाहन भी घंटों फंसे रहे. वहीं बैंक कर्मी, शिक्षक, सरकारी ड्यूटी पर पटना से आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. आमजनों ने बताया कि सड़क जाम में अधिकांश संख्या में बालू लोड वाहन दिखे. वहीं सड़क कम चौड़ी होना भी जाम का एक मुख्य कारण रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है