जनता एनडीए को सत्ता से बाहर करेगी : धवले
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धवले ने रविवार को पटना माकपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार की जनता इस बार भाजपा आरएसएस नीत एनडीए को सरकार से बाहर करेगी.
पटना. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धवले ने रविवार को पटना माकपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार की जनता इस बार भाजपा आरएसएस नीत एनडीए को सरकार से बाहर करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता इसे पहचान चुकी है. अपनी एकता को कायम रखते हुए इस बार महागठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी. वर्तमान जनविरोधी देशविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी. कहा कि हमारी पार्टी और महागठबंधन के सभी घटक दल के एक एक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर छूटे लोगो का नाम जोड़ने का कार्य करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
