पटना में नवनिर्मित जजेज अपार्टमेंट के फ्लैटों से चोरी, चोरों ने उड़ा लिये पांच लाख से अधिक के सामान

पटना में नवनिर्मित जजेज अपार्टमेंट के 15 फ्लैटों में लगे महंगे नल, टोटी और पाइप चुरा लिये हैं. इनकी कीमत पांच लाख से अधिक की बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2022 9:34 PM

पटना में अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के छज्जूबाग में नवनिर्मित जजेज अपार्टमेंट के 15 फ्लैटों में लगे महंगे नल, टोटी और पाइप चुरा लिये हैं. इनकी कीमत पांच लाख से अधिक की बतायी जा रही है. इतना ही नहीं, चोरों ने अपार्टमेंट की चारों ओर लगी स्ट्रीट लाइट के तार को भी उखाड़ दिया है, ताकि अंधेरे में आगे के दिनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सके. इस संबंध में अपार्टमेंट के केयर टेकर रजनीश कुमार ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया है.

12 फ्लैटों में चोरी हुई

मिली जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट के तीन ब्लॉक में कुल 81 फ्लैट हैं. आवेदन में केयरटेकर ने बताया कि ब्लॉक एक के दो और ब्लॉक बी के ग्राउंड फ्लोर स्थित जेनरल बाथरूम और ब्लॉक सी के 12 फ्लैटों में चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि चोर दरवाजे की मजबूत कुंडी भी तोड़कर ले गये हैं. स्टाफ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कई जजों ने फ्लैट में पहुंचकर जांच भी की.

अपार्टमेंट में सो रहे सभी स्टाफ के कमरे को कर दिया था बंद

केयरटेकर रजनीश ने बताया कि सुबह जब उठा, तो देखा कि बाहर से मेरा गेट बंद है. इसके बाद सुबह के शिफ्ट में रहने वाले शर्मा जी को फोन किया. वह भागे-भागे आये और दरवाजा खोला, तो पता चला कि अन्य स्टाफ के कमरे को भी चोरों ने बाहर से लॉक कर दिया था. इसके बाद जब स्टाफ ने छानबीन की, तो पता चला कि 15 फ्लैटों से नल, टोटी, पाइप और तार की चोरी कर ली है. यही नहीं, स्टाफ देवानंद का मोबाइल की भी चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया कि एक-एक नल के दाम करीब पांच हजार रुपये हैं.

11 मई को चीफ जस्टिस ने किया था उद्घाटन

न्यायिक पदाधिकारियों के इस भवन का उद्घाटन 11 मई को पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने किया था. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनवाये गये इस भवन में फिलहाल सभी फ्लैट खाली हैं. भवन बन कर पूरी तरह से तैयार है तथा इसमें कई सारा कीमती सामान लगा हुआ है.

पूर्व में भी हो चुकी है कई बैटरी की चोरी

स्टाफ ने बताया कि इससे पूर्व में भी चोरों ने कैंपस में रखी कई बैटरियों की चोरी कर ली थी. पूर्व में एक दिन चोर जब अंदर घुस रहे थे, तब अचानक से नजर पड़ी, लेकिन उन सभी के हाथ में रड थे. तीन चोर अंदर और चार से पांच चोर बाहर खड़े थे. ज्यादा संख्या में चोर को देख हम सभी डर गये.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version