कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को अप्रैल से मिलेगी निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा
जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी.
संवाददाता, पटना
जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए नया सत्र यानी अप्रैल 2026 से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी. इस कोचिंग का लाभ कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा. कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. वहीं कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को फाउंडेशन (बेसिक) का कोर्स कराया जायेगा. जिन विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नहीं जाना है, उनको अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षा जैसे रेलवे, सीयूइटी, एसएससी, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी करायी जायेगी.कोचिंग संस्थानों से चल रही बात
जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार विभागीय स्तर पर विद्यार्थियों को निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था देने के लिए नामचीन कोचिंग संस्थानों से बात चल रही है. इसके लिए आइआइटी कानपुर और आइआइटी पटना सहित अन्य प्रमुख संस्थानों का भी सहयोग लिया जायेगा. स्कूलों में प्रतिदिन चलने वाली कक्षाओं के अतिरिक्त लगभग एक से डेढ़ घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगी. जिसमें विभिन्न संस्थानों के विषय के शिक्षक क्लास लेंगे. किस दिन किस विषय की कक्षा संचालित होगी इसका साप्ताहिक कार्यक्रम तय किया जायेगा.सप्ताह में एक दिन होगा मूल्यांकन
ऑनलाइन कोचिंग में जिस विषय की पढ़ाई होगी उसका सप्ताह में एक दिन मूल्यांकन किया जायेगा. मूल्यांकन के दौरान अच्छे विद्यार्थियों को पहचान की जायेगी. ऐसे बच्चों को और अधिक प्रोत्साहित किया जायेगा. ऑनलाइन कोचिंग में विद्यार्थी संबंधित विषय के विशेषज्ञ से प्रश्न भी पूछ कर सकेंगे. जिले में लगभग सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है और जहां नहीं इसकी उसी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकार से सूची मांगी गयी है. ताकि वहां स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाये. स्मार्ट क्लास के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग का संचालन हो सके. सभी स्कूलों में वाइफाइ भी लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
