कोसी सहित कई नदियों का बढ़ रहा है जलस्तर

राज्य में गंगा और कोसी नदियों का जलस्तर शनिवार को भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया.

By RAKESH RANJAN | July 27, 2025 1:21 AM

पटना. राज्य में गंगा और कोसी नदियों का जलस्तर शनिवार को भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. कोसी, गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों के जलस्तर में कई जगह बढ़ोतरी का रुख है. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. तटबंधों की निगरानी के लिए अधिकारियों और अभियंताओं की टीम की पालियों में 24 घंटे के लिए तैनाती की गयी है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है