कबड्डी तकनीकी पदाधिकारियों के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में फतुहा के देव कबड्डी एकेडमी में चल रहे तकनीकी पदाधिकारी के दूसरे बैच का विशेष प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ.

By DHARMNATH PRASAD | July 24, 2025 12:52 AM

पटना. बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में फतुहा के देव कबड्डी एकेडमी में चल रहे तकनीकी पदाधिकारी के दूसरे बैच का विशेष प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ. इस बैच में 60 तकनीकी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और विपुल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे बैच में तकनीकी पदाधिकारियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के संयोजक सह प्रो कबड्डी रेफरी अरुण कुमार, राष्ट्रीय अंपायर राजेश कुमार और जयशंकर चौधरी नये नियमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि मैच के दौरान कैसे सूझबूझ के साथ निर्णय लेना चाहिए. सभी तकनीकी पदाधिकारियों को अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष रामाकांत सिंह और बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कुमार विजय सिंह ने कहा कि संघ आगे भी तकनीकी पदाधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार का आयोजन करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है