11 जून को खुलेगा खेल सम्मान का पोर्टल

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी. 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मिलने वाले खेल सम्मान का पोर्टल 11 जून की दोपहर 12 बजे खुलेगा और 10 जुलाई को बंद होगा.

By DHARMNATH PRASAD | June 8, 2025 12:28 AM

खेल संवाददाता, पटना : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी. 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मिलने वाले खेल सम्मान का पोर्टल 11 जून की दोपहर 12 बजे खुलेगा और 10 जुलाई को बंद होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियाें को हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है. खिलाड़ियों को नकद राशि के साथ प्रमाणपत्र भी दिया जाता है.

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

महानिदेशक ने बताया कि खेल सम्मान के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ी खेल सम्मान पाने के योग्य होंगे. खिलाड़ी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, फेसबुक अकाउंट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है