किसान कॉलोनी हत्याकांड का शूटर पिपरा से गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. बहुचर्चित किसान कॉलोनी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 25, 2025 12:47 AM

फुलवारीशरीफ. बहुचर्चित किसान कॉलोनी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 11 अप्रैल को हुए नवनीत कुमार हत्याकांड के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शूटर की पहचान शशि आनंद के रूप में हुई है. फुलवारीशरीफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पिपरा इलाके से धर दबोचा है. पुलिस का कहना है कि नवनीत की हत्या के बाद से ही शशि आनंद पिपरा में छुपा हुआ था. लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. नवनीत के परिवार वालों ने पुलिस को बताया था कि नवनीत कुमार पटना के राजवंशी नगर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था वह कब अपराधियों के साथ उसकी दोस्ती हो गयी परिवार को नहीं पता. पुलिस का कहना है कि सोना लूट कांड एवं अन्य बड़े-बड़े वारदात में नवनीत और उसके साथियों का हाथ था. आपसी रुपए व लूट के समान के बांटने के लेकर हुए विवाद में यह लोग आपस में ही लड़ गये थे. गौरतलब है कि 11 अप्रैल 2025 को शुक्रवार की दोपहर किसान कॉलोनी फेज-वन में बाइक सवार दो शूटरों ने मोकामा निवासी नवनीत कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. शूटरों ने इतनी नजदीक से गोलियां चलाईं की नवनीत कुमार मौके पर ही ढेर हो गया था. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था. अब आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि हत्याकांड से जुड़ी कई अहम कड़ियां खुलेंगी. फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है