गोल क्रिकेट एकेडमी टर्निंग प्वायंट कप के सेमीफाइनल में
गोल क्रिकेट एकेडमी और वैष्णवी इलेवन ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.
पटना. गोल क्रिकेट एकेडमी और वैष्णवी इलेवन ने टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में गोल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाये. जवाब में सीएबी की टीम 13.4 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गयी. विजेता टीम के कुमार रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में इलीट लीजेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये. जवाब में वैष्णवी इलेवन ने 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बना कर मैच को जीत लिया. विजेता टीम के करण कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
