द्वितीय जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से

बिहार बैडमिंटन संघ (बीबीए) के तत्वावधान में खगड़िया के इंडोर बैडमिंटन हॉल में 24 से 28 जुलाई तक द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा.

By DHARMNATH PRASAD | July 24, 2025 12:57 AM

पटना. बिहार बैडमिंटन संघ (बीबीए) के तत्वावधान में खगड़िया के इंडोर बैडमिंटन हॉल में 24 से 28 जुलाई तक द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा. बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका वर्ग में एकल, युगल और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले 24 जुलाई की सुबह 9:00 बजे से खेले जायेंगे. सभी मुख्य मुकाबले 25 जुलाई को खेले जायेंगे. क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले 27 जुलाई काे और 28 जुलाई को फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के सभी मैच बीबीए के नियमों के अनुसार होंगे और रेफरी का निर्णय अंतिम माना जायेगा. सभी मुकाबले ली निंग शटल कॉक से खेले जायेंगे. सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और शॉट्स संघ की ओर से फ्री में दिये जायेंगे. प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी अजुर्न कुमार साह होंगे. इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर में आयोजित इस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए राज्य की टीम का चयन का किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है