योजना गरीबी उन्मूलन में मील का पत्थर बनेगी : उमेश

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के शुभारंभ पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा है कि यह महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में निर्णायक कदम है.

By RAKESH RANJAN | September 8, 2025 12:47 AM

पटना. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के शुभारंभ पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा है कि यह महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में निर्णायक कदम है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना गरीबी उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर बनेगी. यह प्रदेश की आर्थिक क्रांति का एक सशक्त वाहक बनकर बिहार के समग्र विकास को नये आयाम प्रदान करेगी. नीतीश सरकार की यह दूरदर्शी योजना महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी और उन्हें स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभायेगी, जिससे न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे प्रदेश को विकास को नयी गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है