जून से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने जून से पहले राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का विभाग के ठेकेदारों, इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By RAKESH RANJAN | May 11, 2025 12:56 AM

पटना. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने जून से पहले राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का विभाग के ठेकेदारों, इंजीनियरों और अधिकारियों को निर्देश दिया है. इससे मानसून के दौरान आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या समय सीमा का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शनिवार को अधिवेशन भवन सभागार में आयोजित ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक संवाद सत्र में कहीं. इसमें राज्य भर के ठेकेदार और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मौके पर कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सभी काम समय पर पूरे हों, यह सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी जिले में अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्रभावी ढंग से संपन्न करने का आह्वान किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 14087 सड़कों को बेहतर करने की मंजूरी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है