बेहतर होगी मार्किंग, मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट

सीबीएसइ परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा है कि उत्तरपुस्तिकाओं पर दिये गये सवालों का जवाब स्पष्ट और सही है, तो मार्किंग बेहतर होगी.

By ANURAG PRADHAN | March 31, 2025 9:33 PM

पटना.

सीबीएसइ की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है. इस दौरान सीबीएसइ परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा है कि उत्तरपुस्तिकाओं पर दिये गये सवालों का जवाब स्पष्ट और सही है, तो मार्किंग बेहतर होगी. आंसर की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए. संयम भारद्वाज ने कहा है कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पहले ही सभी सेंट्रर्स को गाइडलाइन जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अगर कॉपी पर आंसर सही-सही लिखेंगे, तो उन्हें पूरे अंक मिलेंगे. सीबीएसइ 10वीं व 12वीं का रिजल्ट मई में जारी कर देगा. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि तैयारी जारी है. कई स्कूलों में कुछ विषयों का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया गया है. कई केंद्रों पर बाकी है. सभी मूल्यांकन केंद्र से लगातार अपडेट लिया जा रहा है. मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी करने के बाद जुलाई में पूरक परीक्षा भी ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है