Patna News : सड़क को काटने के बाद मिट्टी से भर दिया गड्ढ़ों को, लेकिन अब तक नहीं हुई पिचिंग

नमामि गंगे के अंतर्गत दीघा-कंकड़बाग नेटवर्क के सीवरेज पाइप बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढों को ठीक तरह से भरकर उस पर पिचिंग नहीं की गयी है, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है.

By ANUPAM KUMAR | April 16, 2025 10:09 PM

संवाददाता, पटना : नमामि गंगे के अंतर्गत दीघा-कंकड़बाग नेटवर्क के सीवरेज पाइप बिछाने के लिए शहर में कई जगह पक्की सड़कों को काटा गया है. इनमें कुछ जगह काम पूरा हो गया है, जबकि कुछ जगहों पर चल रहा है. जहां काम पूरा हो गया है, वहां खोदे गये गड्ढों को ठीक तरह से भरकर उस पर पिचिंग नहीं की गयी है, बल्कि मिट्टी, बालू और गिट्टी से हल्के से भर कर छोड़ दिया गया है. ऐसी जगहों पर लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. जहां गिट्टी अधिक है, वहां से गुजरते समय उनके वाहनों को तेज जर्क झेलना पड़ता है, जबकि जहां बालू और मिट्टी अधिक है, वहां से गुजरने वाले वाहनों के चक्के उसमें धंस जा रहे हैं.

एजी कॉलोनी के लोगोंं को हर दिन गुजरना पड़ रहा 50 मीटर लंबे गिट्टीदार रास्ते से

एजी कॉलोनी मेन रोड में लगभग 50 मीटर लंबी ऐसी ही एक गिट्टीदार स्ट्रेच है. यहां लगभग दो महीने पहले सीवरेज पाइप बिछाने और चैंबर के निर्माण के लिए मुख्य सड़क के बीच में एक गहरा गड्ढ़ा खोदा जा रहा था. इसके कारण सड़क की दोनों ओर की मिट्टी नीचे से खिसक गयी, जिससे दोंनों तरफ की पिच का आधार खोखला हो गया और उसमें दरारें आने लगीं. इसी दौरान स्कूल बस के ऊपर से गुजरने से सड़क का खोखला हिस्सा धंस गया और 50 मीटर से अधिक लंबा हिस्सा गढ्ढ़ा बन गया. विवाद से बचने के लिए ठेकेदार ने आनन-फानन में गडढ़े को बालू और गिट़्टी से भर दिया. लेकिन, गिटटी की बहुलता के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों को हर दिन परेशानी हो रही है और उन्हें तेज झटका झेलना पड़ रहा है. रोड की पिचिंग कर इस समस्या को दूर किया जा सकता था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं दिखता है. इस प्वाइंट से आगे अलकनंदा मोड़ तक कई अन्य जगह भी हैं, जहां सड़क को काट कर कामचलाऊ ढंग से घेर कर कई महीनों से छोड़ दिया गया है. इससे वहां से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को हर दिन परेशानी हो रही है.

बाबा चौक पर गढ्ढे को समतल भी नहीं किया

पटेल नगर के बाबा चौक पर भी सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए दो महीने पहले एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था. लगभग एक महीने तक काम चलने के बाद इस गढ्ढे को भर भी दिया गया है, लेकिन पिचिंग तो दूर, गड्ढ़े को भरते समय समतल भी नहीं किया गया है और बालू- गिट्टी से बेतरतीब ढंग से भर कर छोड़ दिया गया है. अलग-बगल में सीवरेज पाइप बिछाने के लिए अन्य गढ्ड़ों को खोदने के कारण भी यहां से वाहनों को गुजरने के लिए बहुत कम जगह मिल रही है और उन्हें आने-जाने में परेशानी हो रही है.

राजीव नगर रोड नंबर 23-24 में परेशानी

गड्ढ़े को खोदकर ठीक ढंग से नहीं भरने, समतल नहीं बनाने और पिचिंग नहीं करने के कारण राजीव नगर रोड नंबर 23-24 के लोगों को भी हर दिन परेशानी हो रही है. हाल में दो दिन हुई बेमौसम बारिश से यहां पानी जमा हो गया था और सड़क पर कीचड़ फैल गयी थी. यदि इसे बरसात आने से पहले नहीं दुरूस्त किया गया, तो ऐसी जगहों पर बालू और मिट्टी के गीली होकर नीचे धंसने और गड्ढ़ों में पानी भरने से लोगों के लिए इनसे गुजरना भी मुश्किल हो जायेगा.

राजीव नगर नाले के किनारे वाली सड़क की पिचिंग भी जरूरी

राजीव नगर नाले के किनारे वाली सड़क पर भी कई ऐसे जगह हैं, जहां सड़क को खेदने के बाद मिट्टी और बालू से भरकर छोड़ दिया गया है. यदि जल्द इन जगहों पर ठीक से भरकर दोबारा पिचिंग नहीं की गयी, तो लोगों को आने जाने ओं परेशानी बनी रहेगी. खासकर बरसात आने के बाद उनकी परेशानी और बढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है