ट्रक के धक्के से सगे भाई पिकअप चालक और खलासी हुए घायल

फतुहा -दनियावां एनएच 30ए पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.मौ

By MAHESH KUMAR | September 27, 2025 1:32 AM

फतुहा . फतुहा -दनियावां एनएच 30ए पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप सवार चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.मौके पर पहुंचे फतुहा थानाध्यक्ष ने दोनों घायलों को पिकअप से निकाल कर फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया.जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पर गंभीर स्थिति में पटना पीएमसी एच भेज दिया. वैशाली जिला के लालगंज के सदर थाना क्षेत्र के अलीकवाद निवासी अनुज राय के पुत्र अतुल कुमार और गौरव कुमार अपने पिकअप से राजगीर से अपने घर लौट रहा था . वह जैसे ही फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा दनियावां सड़क मार्ग पर कोल्हर गांव के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में धक्का मार दिया, जिससे पिकअप के परखचे उड़ गये और उस पर सवार चालक और खलासी गंभीर रो से जख्मी हो गये .दोनो ंको पुलिस द्वारा फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. दोनो घायल अतुल और गौरव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है