गायब किसान का शव घाट के पास से बरामद
सालिमपुर थानाक्षेत्र के लखीपुर गांव के गायब किसान सियाराम शर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार (40) का शव पुलिस ने गंगाघाट के समीप से बरामद किया है.
प्रतिनिधि, बख्तियारपुर
सालिमपुर थानाक्षेत्र के लखीपुर गांव के गायब किसान सियाराम शर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार (40) का शव पुलिस ने गंगाघाट के समीप से बरामद किया है. शव की बरामदगी पकड़े गये तीन नामजदों की निशानदेही पर की गयी है. शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार बीते 16 दिसम्बर की शाम गंगा के उस पार कृषि कार्य से गये थे, लेकिन वे लौट कर घर नहीं आये. उनके घर नहीं लौटने के बाद चिंतित परिजनों ने 17 दिसंबर को सालिमपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा पुलिस से उनकी बरामदगी की गुहार लगायी. इसके बावजूद कन्हैया का कुछ भी नहीं चल सका. 18 दिसंबर को उनके भाई मनोज कुमार ने गांव के ही 14 लोगों पर कन्हैया के हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करने का आरोप मढ़ते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार नामजदों की निशानदेही पर ही पुलिस ने शुक्रवार को लखीपुर गंगाघाट से कन्हैया के शव को बरामद किया. शव मिलने के बाद ग्रामीण काफ़ी आक्रोशित हो गये और सड़क के बीच शव को रखकर रोड को जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने से यात्रियों को परेशानी हुई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
