बदमाशों ने ट्रक रोक कर ड्राइवर से की मारपीट, तीन गिरफ्तार

चिरौरा नहर रोड पर गुरुवार की रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर ट्रक रोक कर ड्राइवर से मारपीट की

By MAHESH KUMAR | May 24, 2025 12:17 AM

नौबतपुर. चिरौरा नहर रोड पर गुरुवार की रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर ट्रक रोक कर ड्राइवर से मारपीट की. हालांकि समय रहते गांव वालों और पुलिस की गश्त गाड़ी ने ड्राइवर की जान बचा ली. ट्रक चालक रंजीत महतो ने तीन लोगों नितेश कुमार, राकेश कुमार दोनों नौबतपुर के शेखपुरा थाना निवासी और सगुना मोड़ के अमित कुमार के विरुद्ध नामजद आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. रंजीत महतो ने बताया कि गुरुवार की रात 11:00 वह ट्रक लेकर अरवल की तरफ जा रहा था. चिरौरा नहर रोड रेलवे पुल के पास एक स्कॉर्पियो ने ट्रक रोकने की कोशिश की, मगर ट्रक लेकर आगे बढ़ गया. 15 मिनट बाद ही उसी स्कॉर्पियो ने ट्रक को ओवरटेक किया और बीच सड़क पर रुकवा लिया. उसमें बैठे तीनों लोग रॉड और हथियार लेकर बाहर निकले और ट्रक के आगे का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद तीनों मारपीट करने लगे और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की. बीच बचाव के दौरान रंजीत ने शोर मचा कर गांव वालों को बुला लिया. इसी दौरान नौबतपुर थाने की गश्त गाड़ी पहुंच गयी और बदमाशों को पकड़ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है