बेगूसराय, बिहटा समेत नौ शहरों के बाजार प्रांगण आधुनिक बनेंगे

उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य योजना के तहत नौ बाजार प्रांगणों को आधुनिक बनाया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | September 9, 2025 8:58 PM

संवाददाता, पटना

उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य योजना के तहत नौ बाजार प्रांगणों को आधुनिक बनाया जायेगा. इस पर कुल 5 अरब 40 करोड़ 61 लाख 47 हजार 600 रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए नाबार्ड से 95 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में तथा राज्यांश से पांच प्रतिशत राशि उपलब्ध करायी जायेगी. सासाराम, बेगूसराय, कटिहार, फारबिसगंज, जहानाबाद, दरभंगा, किशनगंज, छपरा और बिहटा के बाजार प्रांगण आधुनिक बनेंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में बाजार प्रांगणवार योजनाओं पर अलग-अलग प्रशासनिक स्वीकृति के अधीन कुल 38 करोड़ 21 लाख 5 हजार 264 रुपये की निकासी एवं व्यय को मंजूरी दी गयी है. इसमें नाबार्ड से 36 करोड़ 30 लाख और राज्यांश से एक करोड़ 91 लाख 5 हजार 264 रुपये सम्मिलित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है