पर्यटक सूचना व सुविधा केंद्र का संचालन करेगी प्रबंधक समिति
पटना. बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पटना साहिब में बनाये गये पर्यटक सूचना और सुविधा केंद्र के संचालन और रख-रखाव गुरुद्वारा प्रबंधक समिति करेगी.
पटना. बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पटना साहिब में बनाये गये पर्यटक सूचना और सुविधा केंद्र के संचालन और रख-रखाव गुरुद्वारा प्रबंधक समिति करेगी.इसके लिए मंगलवार को बीएसटीडीसी और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के बीच समझौता हुआ.इस अवसर पर पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि प्रसाद योजना के अंतर्गत 7.42 करोड़ की लागत से कंगन घाट पटना साहिब में पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण किया गया है.वहीं, केंद्र ने वर्ष 2015-16 में प्रसाद योजना के तहत पटना साहिब के विकास के लिए 41.53 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी थी.जिसके तहत दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया है. मौके पर विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और विशेष सचिव उदयन मिश्रा के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
