आरा का रहने वाला है गेमिंग एप से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना

साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तीन साइबर बदमाशों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है.

By KUMAR PRABHAT | April 24, 2025 12:57 AM

संवाददाता, पटना

साइबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तीन साइबर बदमाशों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. ये तीनों गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे और चालू खाते में पैसों का ट्रांजेक्शन करते थे. पुलिस ने बड़हिया निवासी कुणाल कुमार, सहरसा निवासी सुगम राज और गोपालगंज के मीरगंज निवासी विवेक प्रकाश सिंह हैं. इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि गिरोह का सरगना आरा का विकास है. साथ ही सीवान का रहने वाला निशु कुमार के नाम पर चालू खाता में गेमिंग एप से ठगी का पैसा ट्रांजेक्शन करते थे. पुलिस को इस मामले में विकास व निशु की तलाश है. सबसे पहले पुलिस ने कुणाल को पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था. इसके पास से पुलिस ने एक चालू खाते का पासबुक और एक वॉकी टॉकी बरामद किया था. साथ ही इसके पास रहे स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया था. स्कॉर्पियो पर यह क्राइम कंट्रोल का बोर्ड लगाकर घूमता था, ताकि पुलिस इसे नहीं पकड़ सके. कुणाल की निशानदेही पर ही पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर स्थित एक होटल से सुगम राज व विवेक प्रकाश को पकड़ा था. हालांकि विकास भी उस होटल में आया था. लेकिन कुछ देर पहले ही निकल गया था, जिसके कारण वह नहीं पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है