पटना जिले में 1,667 शिक्षकों का हुआ अंतर जिला स्थानांतरण

जिले में प्राप्त आवेदनों के आधार पर 1,667 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है.

By ANURAG PRADHAN | January 12, 2026 7:08 PM

संवाददाता, पटना जिले में प्राप्त आवेदनों के आधार पर 1,667 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरण किये सभी शिक्षकों को प्रखंड और विद्यालय आवंटित कर दिये गये हैं. इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी की गयी. इसमें पहली कक्षा से पांचवीं तक में 893, कक्षा छह से आठवीं तक में 289, कक्षा नौ से 10वीं तक में 214 और कक्षा 11वीं से 12वीं तक में 271 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि सभी शिक्षकों को 16 जनवरी तक आवंटित स्कूल में योगदान करना है. योगदान की तिथि से ही वेतनमान बनेगा. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि इन शिक्षकों को योगदान करने में सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है