परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए पटना से 2.44 लाख से अधिक आवेदन

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तीन लाख से अधिक का लक्ष्य रखा गया था.

By ANURAG PRADHAN | January 12, 2026 7:15 PM

संवाददाता, पटना परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए पटना से कुल दो लाख 44 हजार 529 आवेदन प्राप्त किये गये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तीन लाख से अधिक का लक्ष्य रखा गया था. परीक्षा पे चर्चा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी थी, जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार 2,44, 529 में से 2, 24,146 विद्यार्थी, 18,660 शिक्षक और 1723 अभिभावकों ने आवेदन किया है. इस कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावकों को शामिल होना है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में छठी कक्षा से 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को 500 शब्दों में अपने मन में चल रहे सवालों को लिखकर भेजना था. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम फरवरी में आयोजित होने की संभावना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों से बात करेंगे. शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्राप्त आवेदन से ही स्टूडेंट्स का सवालों का चयन किया जायेगा. इसमें देश भर के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक शामिल होते हैं. कार्यक्रम में शामिल स्टूडेंट्स से प्रधानमंत्री बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है