Patna News : खगौल-दीघा सड़क अब होगी फोरलेन, अवैध स्ट्रक्चर टूटेंगे
रूपसपुर नहर पर खगौल से दीघा तक बनी सड़क अब फोरलेन होगी. इसके लिए सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर बने अवैध स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे.
प्रमोद झा,पटना : रूपसपुर नहर पर खगौल से दीघा तक बनी सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू होगी. वर्तमान सड़क को फोरलेन बनाये जाने की योजना है. इसके लिए सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर बने अवैध स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे. इसके लिए जमीन के सीमांकन की प्रक्रिया अगले माह से शुरू होने की संभावना है. खगौल से दीघा तक रूपसपुर नहर पर साढ़े आठ किमी लंबी सड़क बनी है. फिलहाल इसकी चौड़ाई लगभग 10 मीटर है. इस पर ट्रैफिक दबाव अधिक होने से इसे चौड़ा करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसको लेकर ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने अभियंताओं की टीम के साथ हाल ही में स्थल निरीक्षण किया था. इसके बाद अभियंताओं को इसका विस्तृत ब्योरा तैयार करने को कहा गया.
साढ़े आठ किलोमीटर की सड़क होगी फोरलेन
फोरलेन हो जाने के बाद खगौल-दीघा सड़क की चौड़ाई लगभग 14 मीटर हो जायेगी. सूत्र ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. इसके बाद विभाग से स्वीकृति मिलने पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल-मई के बीच टेंडर निकाल कर निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. जानकारों के अनुसार सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा होने की संभावना है. बेली रोड के दोनों साइड सड़क है. बेली रोड के दक्षिण खगौल लख सहित दानापुर स्टेशन जाने की सुविधा है. वहीं, बेली रोड के उत्तर दीघा होते हुए जेपी सेतु व गंगापथ जाने में सहूलियत हो रही है. सड़क के चौड़ीकरण में नहर के हिस्से की जमीन का उपयोग किये जाने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
