हर बूथ पर जदयू अपनी टीम तैनात करेगी : कुशवाहा
जदयू अपने संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने की तैयारी में जुट गया है.

संवाददाता, पटना
जदयू अपने संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसे लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान जिलावार बूथ समितियों की समीक्षा की गयी. साथ ही वरिष्ठ नेताओं की एक टीम गठित की गयी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश के हर बूथ पर सशक्त और समर्पित साथियों की टीम तैनात होगी. उन्होंने कहा कि ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. हमें इस लक्ष्य की प्राप्ति में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़नी है.
विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता और पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्य संगठन में नई ऊर्जा और सशक्त दिशा प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है