वक्फ की संपत्ति पर जमात का और गरीबों का हक: जायसवाल

भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में शनिवार को वक्फ कानून को लेकर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल सहित कई दिग्गजों ने शिरकत की और अपनी बातें रखीं.

By RAKESH RANJAN | April 20, 2025 1:11 AM

संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में शनिवार को वक्फ कानून को लेकर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल सहित कई दिग्गजों ने शिरकत की और अपनी बातें रखीं. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में इसे गरीब मुसलमानों व बेवा महिलाओं के लिए लाभप्रद बताते हुए इसकी तारीफ की. भाजपा अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने इस कानून की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून लाया गया. दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों द्वारा अलग-अलग भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कानून को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है और भ्रम का जाल फैलाया जा रहा है, जबकि सरकार ने पारदर्शिता के साथ वक्फ की आय और संपत्ति में अल्पसंख्यकों और मुसलमानों का हक हो, इसकी चिंता करते हुए इस कानून को लाया है. वक्फ की संपत्ति अल्लाह की संपत्ति है जिस पर जमात का हक है. गरीबों का भी हक है, जबकि कुछ लोग वक्फ की संपत्ति को अपनी जागीर मानकर चल रहे थे. इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मौजूद रहे.उन्होंने कार्यशाला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष अफवाह फैला रहा है. विपक्ष हमेशा मुस्लिम भाइयों को अपनी जागीर समझता है.उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर वक्फ में मुसलमानों के हित में क्या नहीं है, यह तो विपक्ष को बताना चाहिए.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कार्यशाला में कहा कि नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज के कमजोर तबके के हक में बड़ा कदम है. नये वक्फ कानून के तहत किसी भी दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान की एक इंच जमीन नहीं ली जायेगी. नये वक्फ कानून से वक्फ की जायदाद का नाजायज इस्तेमाल रुकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है