माह के अंत तक तैयार होगा अस्पताल का भवन

श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में निर्माणाधीन एक सौ बेड के अस्पताल के नये भवन का निर्माण इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.

By MAHESH KUMAR | August 8, 2025 12:35 AM

पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में निर्माणाधीन एक सौ बेड के अस्पताल के नये भवन का निर्माण इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. उम्मीद है कि बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों भवन निर्माण कार्य पूरा करा अस्पताल प्रशासन को सौंपेगे. इसी माह के अंत तक या फिर सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में नये भवन के उद्घाटन होने की उम्मीद है. पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन अस्पताल भवन निरीक्षण करते हुए उक्त बातें कही. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में हड्डी व न्यूरो के चिकित्सक के साथ अन्य चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए विभाग से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. ताकि सदर अस्पताल अनुकूल मरीजों को सुविधाएं मिल सके. सिविल सर्जन ने कहा कि निर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी की सेवा बहाल रहेगी, जबकि प्रथम तल्ला पर प्रसूति महिलाओं के लिए आरक्षित होगा. अस्पताल में नीकू, पीकू के अलावा सर्जरी, मेडिसन व गायनी विभाग के वार्ड बनाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है