सरकारी नौकरी के नाम पर जनता को गुमराह कर रहा महागठबंधन : सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन को लेकर कहा कि जिनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी, वही आज दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं.
– 2 करोड़ 70 लाख नौकरियों का वादा झूठा, विपक्ष बताये कहाँ से लाएंगे 12 लाख करोड़ – एनडीए सरकार ने दी 12 लाख लोगों को नौकरी, 38 लाख को रोजगार दिया – जनता 200 से अधिक सीटों पर एनडीए को विजयी बनाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनायेगी संवाददाता, पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन को लेकर कहा कि जिनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी, वही आज दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं. ऐसे बड़बोलापन के लिए बिहार में एक कहावत प्रचलित है ”””””””” बाप ना मारे मेढ़की , बेटा तीरंदाज ”””””””” चौधरी ने कहा कि बिहार का कुल बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है, जिसमें से 85 हजार करोड़ रुपये 22 लाख सरकारी कर्मचारियों के वेतन में खर्च होते हैं. यदि दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए, तो लगभग 12 लाख करोड़ रुपये वेतन पर खर्च होंगे, जो बिहार के मौजूदा बजट से चार गुना अधिक है. यह दावा पूरी तरह अव्यावहारिक और जनता को गुमराह करने वाला है. अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. बिहार की जनता 200 से अधिक सीटों पर एनडीए को विजयी बनाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. उपमुख्यमंत्री ने एकमा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के धुमल सिंह, गोरेयाकाठी से भाजपा के देवेश कांत सिंह और अरवल से भाजपा के मनोज शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है. लालू राज के 15 साल के कार्यकाल की एक- एक खामी- कमजाेरी पर जोरदारी से प्रहार किया साथ ही एनडीए सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
