बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से नकदी और बाइक लूटी
पटना-गया-डोभी एनएच-22 के धनरूआ थाना स्थित नदवां के पास बीते रविवार की देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक आयुर्वेद कंपनी के कलेक्शन एजेंट को हथियार का भय दिखा उससे नकदी व मोबाइल के साथ उसकी बाइक लूट फरार हो गये.
मसौढ़ी . पटना-गया-डोभी एनएच-22 के धनरूआ थाना स्थित नदवां के पास बीते रविवार की देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक आयुर्वेद कंपनी के कलेक्शन एजेंट को हथियार का भय दिखा उससे नकदी व मोबाइल के साथ उसकी बाइक लूट फरार हो गये. धनरूआ के कैली निवासी राहुल कुमार जो आयुर्वेद कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं, आरोप लगाया है कि बीते रविवार की देर शाम करीब 7.40 बजे पुनपुन से वापस मसौढ़ी लौट रहा था. नदवां के पास स्थित एक होटल से कुछ दूर आगे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मेरी बाइक को ओवरटेक कर हथियार का भय दिखा 16 हजार रुपये व मोबाइल के साथ बाइक लूट कर मसौढ़ी की ओर भाग निकले. एक पखवारे के अंदर धनरूआ थाना के नदवां व बिरंची मोड़ के बीच दो और राढ़ा मोड़ के पास इसी तरह की घटना हो चुकी है. इसके बावजूद पुलिस अबतक गिरोह तक नहीं पहुंच पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
