आइलेट: एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट आठ जनवरी को होगा जारी

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) दिल्ली ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (एआइएलइटी) 2026 में सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसेलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.

By DURGESH KUMAR | December 21, 2025 8:29 PM

संवाददाता, पटना: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) दिल्ली ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (एआइएलइटी) 2026 में सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसेलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को बीए एलएलबी और एलएलएम दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 20 हजार रुपये शुल्क देना होगा. फर्स्ट मेरिट लिस्ट आठ जनवरी 2026 को जारी की जायेगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट 21 जनवरी को जारी किया जायेगा. थर्ड मेरिट लिस्ट चार फरवरी व अंतिम चौथी मेरिट लिस्ट पांच मई 2026 को जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनंतिम मेरिट सूची केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी की जायेगी, जिन्होंने ऑनलाइन काउंसेलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा किया है और समय पर शुल्क जमा किया है. उम्मीदवार काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं लेकिन बाद में एनएलयू दिल्ली में प्रवेश नहीं ले पाते हैं, उन्हें विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार काउंसेलिंग शुल्क की वापसी की सुविधा दी जायेगी. एनएलयू दिल्ली ने यह साफ किया है कि आइलेट 2026 की पूरी काउंसेलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जायेगी. काउंसेलिंग शुल्क का सफल भुगतान होने के बाद ही उम्मीदवार का पंजीकरण मान्य माना जायेगा. मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को भेजा गया काउंसेलिंग आमंत्रण विश्वविद्यालय ने मेरिट सूची के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में उपलब्ध सीटों के मुकाबले लगभग तीन गुना उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसेलिंग पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, एनएलयू दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी उम्मीदवार को इमेल या एसएमएस प्राप्त नहीं होता है, तो इसके लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा. उम्मीदवार अपने आइलेट 2026 लॉगिन डैशबोर्ड पर जाकर भी काउंसेलिंग से जुड़ा आमंत्रण देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है