लॉज के छात्र की खुदकुशी में युवती से होगी पूछताछ

मुसल्लहपुर स्थित लॉज में पढ़ाई करने वाले 25 वर्षीय आर्यन राज की 26 अप्रैल को की गयी खुदकुशी मामले में पुलिस अब दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले में आरोपित दोनों युवती से पूछताछ करेगी.

By MAHESH KUMAR | October 11, 2025 1:13 AM

पटना सिटी. मुसल्लहपुर स्थित लॉज में पढ़ाई करने वाले 25 वर्षीय आर्यन राज की 26 अप्रैल को की गयी खुदकुशी मामले में पुलिस अब दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले में आरोपित दोनों युवती से पूछताछ करेगी. वहीं मृतक के मोबाइल फोन का डिटेल निकाल रही है. मृतक के भाई ने दो लड़कियों को आरोपित करते हुए कहा है कि वो भाई से रुपये की उगाही कर रही थी. रुपये देने से इनकार करने पर दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देती थी. बांका निवासी भाई आकाश राज ने दिये आवेदन में कहा है कि 26 अप्रैल को भाई आर्यन राज की मौत की सूचना मिलने पर पटना पहुंचे, जहां भाई द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी मिली. जबकि परिवार में ऐसा कोई विवाद नहीं था, जिससे वह खुदकुशी कर सकता था. खुदकुशी करने के लिए प्रेरित करने के लिए बेगुसराय निवासी दो युवती को आरोपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है