बेटी का जन्मदिन मनाने गये पिता को उसकी पत्नी और दो सालों ने पीटा

फतुहा के अनामिका स्वीट्स में अपनी बेटी का बर्थ डे मना कर लौट रहे पिता को उसकी पत्नी और सालों ने जमकर मारपीट की और स्कूटी छीन कर भाग गये.

By MAHESH KUMAR | September 16, 2025 12:40 AM

प्रतिनिधि, फतुहा

फतुहा के अनामिका स्वीट्स में अपनी बेटी का बर्थ डे मना कर लौट रहे पिता को उसकी पत्नी और सालों ने जमकर मारपीट की और स्कूटी छीन कर भाग गये. पीड़ित गौरव कुमार ने अपने दो साले और पत्नी के खिलाफ फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है. गौरव पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का मालसलामी मुहल्ले का रहने वाला है. उसने बताया कि मैं रविवार को वह अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने फतुहा के अनामिका स्वीट्स में आया था और जब बर्थ डे मनाकर लौट रहा था तो पास ही एक दोस्त के पारिवारिक विवाद को ले मेरी पत्नी मुझसे बदतमीजी से बात करते हुए मारपीट करने लगी और अपने दो भाई दीपू और शुभम को बुलाकर मुझे गला दबाकर मारने लगी.

मिठाई दुकान के स्टाफ ने बीच बचाव कर बचाया. उसके बाद पत्नी और साले ने स्कूटी की चाबी छीन कर भाग गये. वह स्कूटी गौरव के भाई आदित्य राज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है