महादलित टोला में सर्वे कार्य का डीएम ने लिया जायजा
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने श्रीरामपुर पंचायत स्थित कोरहर गांव के महादलित टोला में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, बिहटा
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को ‘चुनाव आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने श्रीरामपुर पंचायत स्थित कोरहर गांव के महादलित टोला में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित और संग्रहित करने की प्रक्रिया का जायजा लिया व ग्रामीणों से संवाद कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के महत्व को समझाया. जिलाधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं. उन्होंने 1950 टोल-फ्री हेल्पलाइन का उपयोग कर जानकारी या सहायता लेने की भी सलाह दी. वहीं जीजे कॉलेज सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक भी की गयी. अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की. इसमें मनेर और बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान गणना प्रपत्रों का वितरण और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उनका समयबद्ध संग्रहण सुनिश्चित किया जाए और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन हो. बैठक में यह भी बताया गया कि बिहार में पिछली बार गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था. जिन मतदाताओं का नाम 1 जनवरी 2003 की अर्हता तिथि तक की सूची में दर्ज है, उन्हें इस बार नए दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी. वे केवल अपनी प्रविष्टि की पुष्टि करते हुए फॉर्म जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
