पुनपुन में पितृपक्ष मेले की तैयारी पर डीएम ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई.

By MAHESH KUMAR | August 9, 2025 1:15 AM

संवाददाता, पटना

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. यह मेला 6 से 21 सितंबर तक होगा. डीएम ने सभी विभागों को समय पर मानक के अनुरूप तैयारी पूर्ण करने व आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि इस बार मेला में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पुनपुन नदी पर बन रहा लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन ब्रिज मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसकी लंबाई 320 मीटर और चौड़ाई 11.5 मीटर है. यह बिहार का पहला लाइट व्हीकल केबल सस्पेंशन ब्रिज होगा. डीएम ने कहा कि पितृपक्ष में हजारों श्रद्धालु नेपाल, भूटान, श्रीलंका सहित देश-विदेश से यहां पिंडदान के लिए आते हैं. बैठक में मेला क्षेत्र में अस्थायी टेंट, हाइमास्ट लाइट, नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी निगरानी, चेंजिंग रूम, पार्किंग, रेलवे सुविधा, नाव, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की तैनातती आदि की समीक्षा की गयी. वहीं ट्रेनों के ठहराव, स्टेशन परिसर में प्रकाश, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को दानापुर रेल मंडल से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है